Skip to main content

खुशनुमा जिंदगी का रहस्य

                              खुशनुमा  जिंदगी का रहस्य 

  1. किसी ने मुझसे पूछा की जिंदगी जीने से जीने और उसे खुशनुमा बनाने के लिए में क्या करूँ ?
मेने कहा जिंदगी को अगर खुशनुमा बनाना चाहते हो तो पहले वो काम करो जिसमे आपको ख़ुशी मिलती हो किसी एक काम को अधूरा मत छोडो,अगर हम खुद सो नहीं सकते ह तो कम से कम दुसरो को तो सुला सकते है। हमारी जिंदगी का मुख्य मकसद क्या ह उसको जानो अगर हमने अपने आप को पहचान लिया तो मानो की हमें ख़ुशी का अनुभव जरूर होगा 
अगर हम किसी गरीब लाचार की मदद करते ह तो हमें ख़ुशी जरूर होगी ये मेरा अनुभव है। 

एक बात पक्की है अगर हमारा ईमान सच्चा ह तो हमें सफलता जरूर मिलती ह हमारी लगन सच्ची ह तो हमें सफलता जरूर मिलती है। अपने मन में प्रण करलो हमें ये करना है मतलब करना ह वही हमारी लगन है अब हम उस काम को पूरा करके ही छोड़ेंगे चाहे जो हो जाये ।

Comments

  1. दोस्तों मेरी पोस्ट पढ़ने के बाद अपनी राय जरूर दे

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

हस्तमैथुन की बढ़ती लत और महिलाओं में होती आनंद की आपूर्ति

 महिला या पुरुषों में ऎसा क्या होता है कि वह रात्रि में सोते समय हस्तमैथुन करते है और उन्हें खबर भी नहीं होती है ? क्या हस्तमैथुन करने से उन्हें कोई नुकसान हो सकता है ? देखिए सबसे पहले तो में ये बता देना चाहता हूं कि हस्तमैथुन करना कोई शर्मिंदगी वाला काम नहीं है बल्कि यह पूर्ण यौन सुख को प्राप्त करने का सबसे कारगर तरीका है जिससे हमें भरपूर आनंद प्राप्त होता है ।  लंदन के जाने माने सेक्स विशेषज्ञ डॉक्टर फिलिप ने एक सोध में पाया है कि जो महिलाएं शादी के पहले हस्तमैथुन करती थी उन्हें शादी के बाद सेक्स करते समय अपने साथी से वह आनंद प्राप्त नहीं होता है जो आनंद उन्हें हस्तमैथुन से प्राप्त होता है। क्योंकि जब वो हस्तमैथुन करती थी तो वह अपने उंगली अपनी योनि के अंदर डालकर सेक्स का आंनद लेती थी उंगली को अपने सुख के अनुसार जैसा चाहे वैसा इधर उधर कर सकती थी मगर अपने साथी या पति के साथ उन्हें उस यौनसुख की प्राप्ति नहीं मिलती को आनंद उन्हें फिंगरिंग करके मिलता है डॉक्टर फिलिप के अनुसार जब कोई महिला हस्तमैथुन की आदी हो जाती है तो उसे पति या किसी दूसरे साथी के साथ वह आनंद प्राप्त नहीं होता है । भले ह

हस्तमैथुन की लत और टूटते रिश्ते

 क्या रात में सोते समय महिलाएं हस्तमैथुन करती है क्या ये कोई  बीमारी है ? हस्तमैथुन महिलाओं और पुरुषों में सुरक्षित चरमोत्कर्ष पर पहुंचने का सबसे अच्छा उपाय है वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो महिलाओं में हस्तमैथुन की प्रक्रिया आम बात है हर दस में से सात महिलाएं रात में हस्तमैथुन करती है वैज्ञानिक शोध में पाया गया है कि कुछ महिलाओं को तो पता भी नहीं होता है कि उन्होंने रात में हस्तमैथुन किया है। रात में सोते समय उनके मस्तिष्क में या तो सेक्स के बारे में बातें चलती रहती है या फिर वो अपने साथी से संतुष्ट नहीं हो पाती है जिस कारण उनके दिमाग में सेक्स के प्रति लगाव हो जाता है और ये लगाव इतना अधिक बढ़ जाता है कि उनका प्रायः का नियम बन जाता है और जब उनका मस्तिष्क सो जाता है तो उसके अंदर सेक्स की इच्छा होती है और शरीर तरंगों के माध्यम से सरीर को आदेश देता है और महिलाएं खुद को बिना पता चले हस्तमैथुन कर लेती है । कुछ बिज्ञानिक मानते है कि शादी के बाद महिलाओं में हस्तमैथुन की शिकायत ज्यादा देखी गई है अगर उनकी सेक्स की पूर्ति हो भी जाती है तो उससे उनके में को त्रप्ति नहीं मिल पाती है और पूरी तर