Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2017

खुशनुमा जिंदगी का रहस्य

                              खुशनुमा  जिंदगी का रहस्य   किसी ने मुझसे पूछा की जिंदगी जीने से जीने और उसे खुशनुमा बनाने के लिए में क्या करूँ ? मेने कहा जिंदगी को अगर खुशनुमा बनाना चाहते हो तो पहले वो काम करो जिसमे आपको ख़ुशी मिलती हो किसी एक काम को अधूरा मत छोडो,अगर हम खुद सो नहीं सकते ह तो कम से कम दुसरो को तो सुला सकते है। हमारी जिंदगी का मुख्य मकसद क्या ह उसको जानो अगर हमने अपने आप को पहचान लिया तो मानो की हमें ख़ुशी का अनुभव जरूर होगा  अगर हम किसी गरीब लाचार की मदद करते ह तो हमें ख़ुशी जरूर होगी ये मेरा अनुभव है।  एक बात पक्की है अगर हमारा ईमान सच्चा ह तो हमें सफलता जरूर मिलती ह हमारी लगन सच्ची ह तो हमें सफलता जरूर मिलती है। अपने मन में प्रण करलो हमें ये करना है मतलब करना ह वही हमारी लगन है अब हम उस काम को पूरा करके ही छोड़ेंगे चाहे जो हो जाये ।